MP SET 2023 Application Form 2023

MP SET 2023 Application Form 2023

MP SET 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा MPSET-2023 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मॉगे है। वे समस्त उम्मीदवार जाे मध्य प्रदेश सेट अधिसूचना 2023, शिक्षक पात्रता परीक्षा सेट  के लिए ऑनलाइन करना चाहते है। वे दिनॉक  27.01.2023 से 26.02.2023 आवेदन कर सकते है, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

MP SET हेतु योग्यता – 

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री 50% के साथ 
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति जैसे आरक्षित वर्ग के लिए 45% के साथ 
  • वे समस्त उम्मीदवार जाे अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत है‚ वे भी आवेदन के पात्र होगे।


आयु – 

  • सहायक प्रोफेसर की पात्रता  में आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

आवेदन शुल्क – 

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 + 40 रुपये 
  • SC/ST/OBC/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250-40 रुपये 

परीक्षा शहर –

  • Indore, Jabalpur, Shahdol, Bhopal, Reva, Ujjain, Khargone, Gwalior, Satna, Narmadapuram, Ratlam

सिलेबस –

  • प्रथम प्रश्न पत्र (अनिवार्य) :- सामान्य प्रश्न-पत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति (General Paper on Teaching and Research Aptitude) वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न-पत्र होगा जिसमें कुल प्रश्न 50( पचास ) होंगे | अभ्यर्थी को सभी प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 02 (दो) अंकों का होगा। प्रथम प्रश्न-पत्र कुल 100 (सौ) अंकों का होगा एवं परीक्षा अवधि एक घंटा (60 मिनिट) होगी । 
  • द्वितीय प्रश्न-पत्र :- चयनित (ऐच्छिक) विषय का होगा। द्वितीय प्रश्न पत्र में कुल 100 (सौ) प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 02 (दो) अंकों का होगा । प्रश्न-पत्र पाठ्यक्रमानुसार पूर्णतयः वस्तुनिष्ठ (Objective Type Question) प्रकार का होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न:- सुमेलित टाइप, सत्य / असत्य कथन कारण प्रकार के (Multiple Choice Question : Matching, True / False, Assertion Reasoning Type) होंगे। द्वितीय प्रश्न पत्र कुल 200 (दो सौ ) अंकों का होगा एवं परीक्षा अवधि दो घंटा (120 मिनिट) होगी। परीक्षा सत्र की समय अवधि बिना अन्तराल के तीन घंटे होगी।

आवेदन सम्बंधि मात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 27-01-2023        
  • आवेदन की अंतिम तिथि –  26-02-2023



विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।





source http://nayaknykjob.blogspot.com/2023/02/mp-set-2023-application-form-2023.html
Previous Post Next Post

Contact Form