Delhi Development Authority (DDA) 687 Posts Recruitment 2023


Delhi Development Authority (DDA) 687 Various Posts Recruitment 2023

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) Recruitment 2023 : दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डीडीए द्वारा Assistant Accounts Officer, Assistant Section Officer, Architectural Assistant, Legal Assistant, Naib Tehsildar, Junior Engineer (Civil), Surveyor, Patwari, Junior Secretariat Assistant) आदि के 687 पदों पर भर्ती पर ऑनलाईन आवेदन 2023.

पद का नाम एवं पदो की संख्या–

  • असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर (एएओ) – 51 
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) – 125 
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंट – 09 
  • लीगल असिस्टेंट – 15 
  • नायब तहसीलदार – 04 
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 236 
  • सर्वेयर – 13 
  • पटवारी – 40 
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) – 194

योग्यता –

असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर (एएओ) – 
  • सीए/ सीएस/ आईसीडब्ल्यूए/ एमबीए (फाइनेंस) 
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) – ग्रेजुएट। 
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंट – आर्किटेक्चर में डिग्री 
लीगल असिस्टेंट – 
  • एलएलबी (कानून में डिग्री) 
नायब तहसीलदार –
  • स्नातक (BA/BCOM/BSC/BCA/ समकक्ष)
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 
  • सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा
सर्वेयर – 
  • सर्वेइंग में आई.टी.आई
टवारी – 
  • स्नातक (BA/BCOM/BSC/BCA/ समकक्ष)
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) – 
  • 12वीं पास + टाइपिंग

आयु - 

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष अधिकतम आयु: 35 वर्ष 
  • आयु में छूट: डीडीए दिल्ली भर्ती 2023 नियमानुसार
  • आयु सीमा की गणना - 02/07/2023 से

वेतन –

  • लेवल 2 – लेवल 8

नौकरी कर स्थान–

  • दिल्ली

आवेदन शुल्क –

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 1000/-
  • एससी / एसटी : 0/- रू०
  • सभी वर्ग महिला : 0/- रू०
चयन प्रक्रिया -. 
  • Written Exam 
  • Document Verification (DV) 
  • Medical Examination

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन शुरू: 03/06/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02/07/2023 शाम 06 बजे तक
  • अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क: 02/07/2023
  • परीक्षा तिथि: 01/08/2023 से 30/09/2023
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध: परीक्षा से पहले


विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।




source http://nayaknykjob.blogspot.com/2023/06/dda-687-posts-recruitment-2023.html
Previous Post Next Post

Contact Form