csc sarakri job.online
Truth of life motivational thoughts 2021, About Success
👆"सफलता का एक मुलभुत नियम है की आप अपनी गलतियों के साथ साथ दुसरो की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े "
हमेशा परिवर्तन तभी होता है जब आपके पास कोई विकल्प नहीं होता , और जब आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है तो सिर्फ आपके पास जो रास्ता होता है उसी पर चलते है और जब आप उसी रास्ते पर चलते है तो जीवन में आपको
सफलता जरूर मिलती है
👉" मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जित सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता ,
इसलिए मन से कभी हर मत मानना "
"अगर आप सफल होना चाहते है तो
आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी "
"जब तक किसी काम
को नहीं करते वह तब तक नामुमकिन ही लगता है "
👆"रास्ते कभी खत्म नहीं होते बीएस लोग हिम्मत हर जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता "
success की चाबी है प्रदर्शन यानि की परफॉर्मेंस अगर अपने कहि अच्छा परफॉर्म किया तो आपको ताली मिलेगी लेकिन उसके बाद आप कैसा रियेक्ट करते हो मुद्दे की बात तो सिर्फ यही है अगर तालियों की गड़गड़ाहट के चककर में आपका ध्यान कहि भंग हो गया तो आपको खुद को पता है की आपका प्रदर्शन कैसा रहेगा ,इससे आपकी success पर क्या फर्क पड़ सकता है इसलिए इससे आगे विचलित न हो .
जितना भी आपने अच्छा प्रदर्शन किया हो हमेशा उससे अच्छा करने का प्रयास करे क्योकि आप जानते होंगे की जो लोग आपसे बेहतर की उम्मीद रखते है वो बार बार आपको प्रोत्साहित नहीं करेंगे , एक बार अच्छे से करेंगे ,दूसरी बार कम अच्छे से और तीसरी बार शायद करे ही ना ,क्योकि अगर आप चाहते है की आप परफॉर्मेंस पर फिर से तालिया बजे तो आपको पहले से भी अच्छा करना होगा
" Dedication on your passion "
Sport:
CSCSARKARIJOB