श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) द्वारा एक योजना है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्तर पर डाटा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया है । ई श्रम योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा । जिसमें मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान देगा। ऑनलाईन आवेदन तथा पूर्ण जानकारी के लिये New Site nayaknyklearn पर क्लिक करें।
आओ सीखे NEW WEBSITE nayaknyklearn
eShram Card आवेदन के लिये NEW साइड पर क्लिक करें।
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2021/08/eshram-yojana-2021.html