नहीं मिल रही है सरकारी नौकरी तो यहां करें आवेदन, 10 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी Feb 12th 2022, 17:05, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>RSMSSB Recruitment 2022:</strong> राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर सामने आया है. राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों पर 10157 वैकेंसी निकाली है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB Basic Computer Instructor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 8 फरवरी से शुरू हो जाएगा. इन पदों आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसे करें आवेदन<br /></strong>ये भी जान लें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के कंप्यूटर अनुदेशक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें वैकेंसी डिटेल्स<br /></strong>कुल वैकेंसी -10157 <br />बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- 9862 <br />सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - 295 <br /><br /><strong>आयु सीमा<br /></strong>इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए सीएस / आईटी / ईसीई / ईई / ईईई / ईआईसी / टीआईई में ए लेवल / पीजीडीसीए या बीई / बीटेक के साथ स्नातक डिग्री या सीएस / आईटी या बीसीए में बीएससी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.<br />सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए मास्टर इन इंजीनियरिंग (एमई) या सीएस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / ईईई / ईटीई / ईआईई में एमटेक/ सीएस में एसएससी / आईटी या एमसीए किये कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे होगा चयन<br /></strong>इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसका आयोजन संभवत: मई या जून के महीने में किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवेदन शुल्क<br /></strong>इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 450 रुपये है. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक" href="https://www.abplive.com/education/jobs/iocl-recruitment-2022-indian-oil-corporation-ltd-vacancy-iocl-jobs-2022-2059885" target="_blank" rel="noopener">हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UPSC में निकली भर्ती, डिग्री और मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/upsc-jobs-2022-union-public-service-commission-jobs-2022-upsc-vacancy-2059621" target="_blank" rel="noopener">UPSC में निकली भर्ती, डिग्री और मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन</a></strong></p> |