ये बैंक कर रही है इन पदों पर भर्ती, 15 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीख Feb 13th 2022, 14:59, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Nainital Bank Recruitment 2022:</strong> बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है. नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क (Management Trainees and Clerks) के रिक्त पदों को भरने का फैसला किया था. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) बेहद नजदीक आ चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी तक आवेदन कर दें. उम्मीदवार (Applicant) नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) <a href="http://www.nainitalbank.co.in" target="_blank" rel="noopener">www.nainitalbank.co.in</a> के माध्यम से आवेदन (Apply) कर सकते हैं. <br /><br /><strong>नैनीताल बैंक भर्ती रिक्ति विवरण<br /></strong>अधिसूचना (Notification) के अनुसार यह भर्ती अभियान 100 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 50 रिक्तियां प्रबंधन प्रशिक्षुओं के पद के लिए हैं और 50 रिक्तियां क्लर्क के पद के लिए हैं.<br /><br /><strong>नैनीताल बैंक भर्ती आयु सीमा<br /></strong>अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.<br /><br /><strong>नैनीताल बैंक भर्ती शैक्षिक योग्यता<br /></strong>शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान आवश्यक है.<br /><br /><strong>नैनीताल बैंक भर्ती आवेदन शुल्क<br /></strong>आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रबंधन प्रशिक्षुओं और क्लर्कों के पद के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.<br /><br /><strong>नैनीताल बैंक भर्ती के लिए आवदेन इस प्रकार करें<br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (Website) <a href="http://nainitalbank.co.in" target="_blank" rel="noopener">nainitalbank.co.in</a> पर जाएं.</li> <li>होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.</li> <li>आवेदन पत्र भरें.</li> <li>आवेदन शुल्क का भुगतान करें.</li> <li>दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.</li> <li style="text-align: justify;">भविष्य के लिए तेह की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jobs: यहां निकली है इन पदों पर वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी" href="https://www.abplive.com/education/jobs/ncm-recruitment-2022-national-commission-for-minorities-jobs-2022-ncm-vacancy-2060718" target="_blank" rel="noopener">Jobs: यहां निकली है इन पदों पर वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यहां पर काम करने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने के लिए सिर्फ इतने दिन का समय है बचा" href="https://www.abplive.com/education/jobs/aiims-raipur-jobs-aiims-raipur-recruitment-2022-aiims-senior-resident-recruitment-2060724" target="_blank" rel="noopener">यहां पर काम करने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने के लिए सिर्फ इतने दिन का समय है बचा</a></strong></p> |