मध्यप्रदेश में 692 पदों पर निकली है सरकारी वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और योग्यता

jobs
 
thumbnail मध्यप्रदेश में 692 पदों पर निकली है सरकारी वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और योग्यता
Feb 11th 2022, 14:05, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>MPPSC Recruitment 2022: </strong><span style="font-weight: 400;">मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर पदों (mppsc ayurved medical officer Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं जल्द कर लें. आवेदन के लिए सिर्फ 3 दिन बचा हुआ है. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2022 तक है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी और योग्य उम्मीदवारों को&nbsp; आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर 14 फरवरी 2022 तक आवेदन करना होगा. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के कुल 692 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से जारी है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शैक्षणिक योग्यता<br /></strong><span style="font-weight: 400;">इन पदों (MPPSC MO Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा<br /></strong><span style="font-weight: 400;">इन पदों (MPPSC MO Recruitment 2022) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>चयन प्रक्रिया<br /></strong><span style="font-weight: 400;">अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें सैलरी डिटेल्स&nbsp;<br /></strong><span style="font-weight: 400;">इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत 15,600 से 39,100 रुपये प्रति महीना वेतन के साथ ग्रेड पे के तहत 5400 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा।&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन पदों पर होगी भर्ती&nbsp;<br /></strong><span style="font-weight: 400;">पुरुषों के लिए<br /></span><span style="font-weight: 400;">अनारक्षित श्रेणी - 188 पद<br /></span>अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी - 110 पद<br />अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी - 138 पद<br />ओबीसी श्रेणी - 187 पद<br />ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 69 पद</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिलाओं के लिए<br /></strong><span style="font-weight: 400;">अनारक्षित श्रेणी - 62 पद<br /></span>अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी - 36 पद<br />अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी - 46 पद<br />ओबीसी श्रेणी - 62 पद<br />ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 23 पद<br />कुल - 692 पद</p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default">​<a title="यहां निकली है कई पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल, मिलेगी 63 हजार से ज्यादा सैलरी" href="https://www.abplive.com/education/jobs/jobs-government-jobs-indian-army-recruitment-govt-jobs-sarkari-naukri-ministry-of-defence-recruitment-2022-2059399" target="_blank" rel="nofollow noopener">यहां निकली है कई पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल, मिलेगी 63 हजार से ज्यादा सैलरी</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default">​<a title="यहां भरी जा रहीं हैं 75 रिक्तियां, 37 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/bhel-recruitment-2022-bharat-heavy-electrical-limited-jobs-welder-recruitment-2059396" target="_blank" rel="nofollow noopener">यहां भरी जा रहीं हैं 75 रिक्तियां, 37 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन</a></span></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form