8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

jobs
 
thumbnail 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स
Feb 23rd 2022, 12:56, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>JKSSB Recruitment 2022:</strong> जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जिला/डिविजनल/यूटी कैडर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जिला/डिविजनल/यूटी कैडर में हो रही भर्ती जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा प्रावधानों के तहत विभिन्न इंडेंटिंग विभागों में होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर 20 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2022 है. जेकेएसएसबी भर्ती 2022 के तहत जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेडेंट, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर, ट्रैक्टर ड्राइवर और रीटचर आर्टिस्ट के पदों भर्ती होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी का डिटेल<br /></strong>कुल : 167<br />जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 1 पद<br />ड्राइवर- 11 पद<br />जूनियर असिस्टेंट- 122 पद<br />असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल- 7 पद<br />असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर- 22 पद<br />ट्रैक्टर ड्राइवर- 2 पद<br />री टचर आर्टिस्ट- 2 पद</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवश्यक शैक्षिक योग्यता</strong><br /><strong>जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर:</strong> ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 65 और 35 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड व टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.<br /><strong>ड्राइवर:</strong> आठवीं पास होने के साथ हिल ड्राइविंग का वैलिड लाइसेंस होनी चाहिए.<br /><strong>जूनियर असिस्टेंट:</strong> ग्रेजुएट होने के साथ कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.<br /><strong>असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल</strong>: ग्रेजुएट होने के साथ सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, क्रमिनोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही लंबाई कम से कम पांच फीट 6 इंच होनी चाहिए. जबकि अभ्यर्थियों का चेस्ट 32&Prime;- 33- 1/2, होनी चाहिए. महिलाओं की लंबाई 5&prime; -2&Prime; होनी चाहिए.<br /><strong>असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर:</strong> संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.<br /><strong>ट्रैक्टर ड्राइवर:</strong> 8वीं पास होने के साथ हिल ड्राइविंग का लाइसेंस होना चाहिए.<br /><strong>री टचर आर्टिस्ट:</strong>10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में अपरेंटिस किया होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूपीएससी ​इंटरव्यू क्वेश्चन: ​बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब" href="https://www.abplive.com/education/ias-interview-questions-what-is-bus-stand-called-in-pure-hindi-2067524" target="_blank" rel="nofollow noopener">यूपीएससी ​इंटरव्यू क्वेश्चन: ​बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="​​IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना" href="https://www.abplive.com/education/success-story-ias-officer-story-anudeep-durishetty-he-was-not-satisfied-with-irs-2066799" target="_blank" rel="nofollow noopener">​​IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form