इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें सैलरी डिटेल्स Feb 23rd 2022, 13:39, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Indian Bank Recruitment 2022:</strong> बैंक में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन बैंक में सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Bank Recruitment 2022) पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2022 है. इस प्रक्रिया के तहत कुल 202 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथियां<br /></strong>ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 23 फरवरी 2022<br />ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09 मार्च 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिक्ति विवरण</strong><br />सुरक्षा गार्ड: 202 पद</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योग्यता मानदंड<br /></strong>मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से 10वीं कक्षा (S.S.C./Matriculation) पास होने के साथ उम्मीदवारों को सेना / नौसेना / वायु सेना से भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय स्थानीय भाषा में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा</strong><br />आवेदकों की उम्र कम से कम 26 वर्ष होनी चाहिए वहीं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 29 वर्ष, एससी, एसटी के लिए 31 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स पढ़ें. <br /><br /><strong>वेतन<br /></strong>रु. 14500 – 500/4 – 16500 – 615/5 – 19575 – 740/4 -22535 – 870/3 – 25145 -1000/3 – 28145</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चयन प्रक्रिया<br /></strong>ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके साथ ही लोकल लैंग्वेज टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट के साथ लाइट मोटर व्हीकल का वैध वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब" href="https://www.abplive.com/education/ias-interview-questions-what-is-bus-stand-called-in-pure-hindi-2067524" target="_blank" rel="nofollow noopener">यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना" href="https://www.abplive.com/education/success-story-ias-officer-story-anudeep-durishetty-he-was-not-satisfied-with-irs-2066799" target="_blank" rel="nofollow noopener">IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना</a></strong></p> |