AIIMS Delhi News: दिल्ली एम्स में अब मरीजों की सर्जरी या भर्ती करने से पहले नहीं होगी कोविड जांच, पढ़ें पूरा आदेश Feb 9th 2022, 12:16, by ABP Live <p><strong>AIIMS News:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने मरीजों को भर्ती करने और सर्जरी करने से पहले होने वाली कोविड जांच (Covid Test) को रोकने का फैसला किया है. राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट को ध्यान में देखते हुए AIIMS ने यह फैसला लिया है.</p> <p>मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर डीके शर्मा ने एक आदेश में कहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने से पहले (नियमित और साथ ही डे केयर) और किसी भी छोटी या बड़ी सर्जिकल / इंटरवेंशनल / नॉन इंटरवेंशनल प्रोसिजर और इमेजिंग से पहले नियमित कोविड-19 जांच बंद करने का निर्णय लिया गया है.</p> <p>इसके अलावा क्लिनिकली ऐसिम्प्टमैटिक मरीज जिसमें ओपीडी / आपातकालीन रोगी के साथ-साथ उन रोगियों की भी जांच नहीं होगी जो पहले COVID पॉजिटिव थे और अब ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही आगे के इलाज के लिए संबंधित विभाग में स्थानांतरित कर दिए गए हैं.</p> <p>[tw]https://twitter.com/ANI/status/1491360246161625090[/tw]</p> <p>बीते दिनों AIIMS ने मरीजों को भर्ती करने और वैकल्पिक सर्जरी शुरू करने का फैसला लिया था. एम्स ने दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एम्स के सभी सेंटर खोलने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक प्राइवेट और जनरल वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. हालांकि मरीजों को स्टाफ की अवेलेबिलिटी के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी.</p> <p><strong>दिल्ली में 1114 नए मामले दर्ज</strong><br />वहीं कोरोना संक्रमण की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1114 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 2.28 प्रतिशत थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 48 हजार 792 सैंपल्स की जांच की गई. राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 की कुल मामलों की संख्या 18 लाख 46 हजार 198 हो गई है.</p> <p>इस दौरान 2079 लोग संक्रमण से उबरे जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 18 लाख 13 हजार 280 हो गई है. इस समयावधि में 12 लोगों की मौत हो गई. राज्य में वर्तमान में 6908 एक्टिव केस हैं जिसमें से 4843 होम आइसोलेट हैं.</p> <p><a href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aiims-is-making-dna-database-to-identify-unclaimed-dead-bodies-in-delhi-2057435"><strong>Delhi: अब लावारिस शवों की पहचान होगी आसान, AIIMS बना रहा है DNA प्रोफालिंग डाटाबेस, जानिए क्या है ये प्रोजेक्ट</strong></a></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/education/jobs/aiims-raipur-recruitment-2022-132-senior-resident-posts-on-offer-2055779">AIIMS Recruitment: एम्स में नौकरी का बेहतरीन मौका, इन पदों पर हो रही भर्ती, देखें पूरी डिटेल</a><br /></strong></p> |