ग्रेजुएट पास हैं और नहीं मिल रही है नौकरी तो यहां कर सकते हैं आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी Feb 10th 2022, 14:52, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Bank of Maharashtra Recruitment: </strong>ग्रेजुएट पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बंपर वैकेंसी निकाली है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2022-23 में जनरलिस्ट ऑफिसर (Generalist Officers) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) bankofmaharashtra.in के माध्यम से कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिक्ति विवरण<br /></strong>इस भर्ती अभियान के तहत 500 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 203 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 50 रिक्तियां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए हैं, 137 रिक्तियां ओबीसी श्रेणी के लिए हैं, 37 रिक्तियां एसटी श्रेणी के लिए हैं और 75 रिक्तियां एससी वर्ग के लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती आयु सीमा<br /></strong>अधिसूचना के अनुसार सामान्य अधिकारी स्केल- II के पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष और सामान्य अधिकारी स्केल- III के पद के लिए 38 वर्ष होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती आवेदन शुल्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1180 है. एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹118 है. पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती इस प्रकार करें आवेदन<br /></strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं.</li> <li style="text-align: justify;">करियर पेज पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2022-23 में सामान्य अधिकारियों के तहत "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.</li> <li style="text-align: justify;">आवेदन शुल्क जमा करें.</li> <li style="text-align: justify;">आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें. <p> </p> <p><strong><span class="gmail_default"><a title="यहां निकली है विभिन्न पदों पर बम्पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/sail-recruitment-2022-steel-authority-of-india-limited-vacancy-2058448" target="_blank" rel="noopener">यहां निकली है विभिन्न पदों पर बम्पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन</a></span></strong></p> <p><strong><span class="gmail_default"><a title="Sarkari Naukari: इस राज्य में निकली है सिविल जज के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/gujarat-high-court-recruitment-2022-civil-judge-posts-high-court-gujarat-naukri-sarkari-naukri-2058166" target="_blank" rel="noopener">Sarkari Naukari: इस राज्य में निकली है सिविल जज के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन</a></span></strong></p> <br /></li> </ul> |