Jamshedpur Suicide News: जमेशदपुर के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमी जोड़ों की आत्महत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

states
 
thumbnail Jamshedpur Suicide News: जमेशदपुर के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमी जोड़ों की आत्महत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Feb 10th 2022, 14:38, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Suicide:</strong> हर प्रेमी युगल को वेलेंटाइन डे का इंतजार होता है. प्रेमी इस सप्ताह को पर्व की तरह मानते हैं और एक दूसरे को तोहफे देकर प्यार का इजहार भी करते हैं. मगर झारखंड में इस वेलेंटाइन वीक के 24 घंटो के अंदर अलग-अलग इलाकों में दो प्रेमी जोड़ों की दर्दनाक खुदकुशी की घटना से सनसनी मच गई है. अब ये दोनों घटनाएं आत्महत्या है या हत्या इस पर पुलिस जांच में लगी हुई है. वहीं एक और मामला भी सामने आया है जहां एक जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कालाझोर गांव में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ पर फंदे से झूलता मिला शव&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">जमशेदपुर के कालाझोर गांव में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ पर फंदे से झूलता शव मिला है. बताया जाता है कि यह जोड़ा इसी गांव में रहता था. परिजनों ने जब इनके प्यार को नहीं माना तो इन्होंने गांव के एक पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी. वहीं थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस इस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग की बात को स्वीकारा है. परिजनों ने बताया कि युवती ऐसा कुछ कर लेगी इसकी आशंका उन्हें नहीं थी. हालांकि प्रेमी जोड़े ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी अभी नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जमशेदपुर के ही एक और जोड़े ने किया आत्महत्या का प्रयास</strong></p> <p style="text-align: justify;">जमशेदपुर के ही एक और जोड़े ने आत्महत्या का प्रयास किया है. उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की है. इस वेलेंटाइन वीक में जोड़े ने चलती मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया है. दरअसल साथ जीने और मरने की कसम खाने वाला एक प्रेमी युगल जब अपने प्यार को परिवार वालों को नहीं समझा पाया तो उन्होंने शानिवार को प्लेटफार्म नंबर तीन पर आती एक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. जिसपर युवती झटके में दूर गिर गई मगर युवक पटरियों के बीच आ गिरा और पूरी की पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. जैसे ही मालगाड़ी पार हुई युवक खड़ा हो गया. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने राहत की सांस लेते हुए इस जोड़े को बाहर लाया. हालांकि जीआरपी ने इस जोड़े को हिरासत में ले लिया है और परिवार को इसकी सूचना दे दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रांची के खेलगांव ओपी क्षेत्र में प्रेमी जोड़े का फंदे से झूलता मिला शव</strong></p> <p style="text-align: justify;">रांची के खेलगांव ओपी क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक बंद कमरे से एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया है. प्रेमी जोड़े का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था. मोके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी युवक आशीष सहनी और युवती निशु पड़ोसी थे. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को पसंद करते थे. दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई थी. बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे पर परिजनों को यह नामंजूर गुजरा. दोनों के परिजनों ने इनकी शादी से इनकार कर दिया. लेकिन अलग रहना उन्हें मंजूर नहीं था. शायद इसी वजह से प्रेमिका निशु के घर पर ही प्रेमी आशीष और प्रेमिका निशु ने खुद को फंदे से लटका लिया. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने 956 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करें और पाएं महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-sarkari-naukri-jharkhand-ssc-recruitment-2022-for-956-different-posts-apply-online-at-jssc-nic-in-2057788" target="_blank" rel="noopener"><strong>Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने 956 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करें और पाएं महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Dumka: कुत्ते की वफादारी की दिलचस्प कहानी! गुम होने के छह महीने बाद गाड़ी का हॉर्न सुनकर मालिक को पहचान लिया" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/dumka-doggy-loyalty-in-jharkhand-dog-loyalty-story-recognized-owner-after-six-months-ann-2058569" target="_blank" rel="noopener">Dumka: कुत्ते की वफादारी की दिलचस्प कहानी! गुम होने के छह महीने बाद गाड़ी का हॉर्न सुनकर मालिक को पहचान लिया</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form