सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, जानें सैलरी और योग्यता Feb 27th 2022, 17:19, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>BECIL Recruitment 2022:</strong> ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, बेसिल ने रेडियोग्राफर, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर, फ्लेबोटोमिस्ट और लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि (Last Date) 28 फरवरी यानी कल आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीईसीआईएल भर्ती रिक्ति विवरण</strong><br />यह भर्ती अभियान 96 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 22 रिक्तियां रेडियोग्राफर (Radiographer) के पद के लिए हैं, 51 रिक्तियां मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद के लिए हैं, 8 रिक्तियां रोगी देखभाल समन्वयक के पद के लिए हैं. 01 रिक्ति फ्लेबोटोमिस्ट (Phlebotomist) के पद के लिए है और 14 रिक्तियां लैब अटेंडेंट (Lab Attendant) के पद के लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>बेसिल भर्ती आवेदन शुल्क</strong><br />आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है. केवल ऑनलाइन भुगतान ही किया जा सकता है. पंजीकरण और प्रोसेसिंग फीस के लिए डिमांड ड्राफ्ट, चेक, मनी ऑर्डर, पोस्टल ऑर्डर, पे ऑर्डर, बैंकर्स चेक, पोस्टल स्टैम्प आदि स्वीकार नहीं किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेसिल भर्ती 2022 आवेदन इस प्रकार करें<br /></strong>चरण 1: बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.becil.com पर जाएं.<br />चरण 2: 'करियर सेक्शन' पर जाएं और फिर 'पंजीकरण फॉर्म (ऑनलाइन)' पर क्लिक करें.<br />चरण 3: अपने आप को पंजीकृत करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.<br />चरण 4: स्कैन फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें.<br />चरण 5: अपने आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें.<br />चरण 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.<br />चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.<br /></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PGCIL की इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड" href="https://www.abplive.com/education/pgcil-admit-card-released-at-powergrid-in-download-hall-ticket-exam-on-12-march-2070775" target="_blank" rel="noopener">PGCIL की इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ऐसे करें JEE परीक्षा की तैयारी, इन तरीकों को अपनाने से मिलेगी सफलता" href="https://www.abplive.com/education/jee-exam-success-tips-follow-these-methods-to-get-succeed-in-exam-2070755" target="_blank" rel="noopener">ऐसे करें JEE परीक्षा की तैयारी, इन तरीकों को अपनाने से मिलेगी सफलता</a></strong></p> |