CBSE Term 1 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) टर्म 1 का परिणाम कभी भी घोषित कर सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है कि सीबीएसई टर्म 1 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम कब घोषित करेगा। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा नवंबर में ऑनलाइन मोड में कराई गई थी।
छात्र सीबीएसई टर्म 1 का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा भी छात्र CBSE Term 1 Result 2022 एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग जैसे विभिन्न ऐप के माध्यम से भी देख सकते हैं।
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम cbseresults.nic.in cbse.gov.in digilocker.gov.in
CBSE Term 1 Result 2022: कैसे करें चेक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाएं अप्रैल में होनी है, जिसके लिए डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। टर्म 1 के रिजल्ट में किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं किया जाएगा। इसमें सिर्फ प्रत्येक विषय में प्राप्त नंबरों के साथ स्कोरकार्ड जारी की जाएगी। बता दें कि स्कोरकार्ड पर छात्र का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, प्राप्त नंबर की जानकारी मिलेगी।