| CGPSC Recruitment 2022: बिलासपुर में कोविड प्रोटोकॉल के साथ पीएससी एग्जाम का आयोजन, 28 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल Feb 13th 2022, 12:27, by Yashodhan Sharma बिलासपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 रविवार को आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 28 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए जिले में 86 केंद्र बनाए गए थे। कोरोनाा काल को देखते हुए परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी क्रम का पालन करते परीक्षा में बैठाया गया। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की गई। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षार्थियों के मुताबिक परीक्षा में सवाल कठिन थे। सेंट्रल के GK के सवाल पूछे गए थे। छत्तीसगढ़ के जनजातीय, पत्रकारिता और अन्य विषयों के सवाल आए थे। दूसरी पाली में एप्टीट्यूड की परीक्षा हुई। जिले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया था। ]]> |