Constable Recruitment 2022: असम पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 470 पद, असिस्टेंट स्क्वॉड कमांडर के 5 पद और ड्राइवर (ऑपरेटर) के 12 पद सहित कुल 487 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Assam Police Recruitment 2022 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर 17 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट स्क्वॉड कमांडर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, ड्राइवर पदों के लिए 8वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। असम पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 45 अंक के 45 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
कॉन्स्टेबल और ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल और असिस्टेंट स्क्वॉड कमांडर पदों के लिए 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162.56 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 154.94 सेमी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार Assam Police Constable Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर 17 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।