CTET Result 2022: जानें कब और कैसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई सीटेट दिसंबर रिजल्ट, ये है अपडेट Feb 3rd 2022, 12:34 CBSE 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2021 की उत्तर कुंजी (CTET Answer Key) जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को अपने का इंतजार है। 2022 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट (CTET Result) जारी करेगा। जो उम्मीदवार 16 से 31 दिसंबर, 2021, 1 से 13 जनवरी, 2022 तक व संशोधित परीक्षा तारीख 17 जनवरी और 21 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे फिलहाल अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। जानिए कब आ सकता है सीटेट रिजल्ट सीबीएसई ने पहले अधिसूचित किया है कि सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का परिणाम 15 फरवरी, 2022 तक जारी किया जा सकता है। हालांकि पिछले साल CBSE CTET result, 26 फरवरी 2021 को जारी किए गए थे। जिसमें पेपर-1 में कुल 4,14,798 उम्मीदवार पास हुए थे। वहीं पेपर-2 में कुल 2,39,501 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए थे। उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। How to Check CBSE CTET Result 2022: यहां देखें तरीका स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्टेप 2: सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद, होमपेज पर '' का लिंक एक्टिव हो जाएगा। उसपर क्लिक करें। स्टेप 3: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करें। स्टेप 4: सीबीएसई सीटेट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। स्टेप 5: इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें। CTET Answer Key 2021: जानें कैसे चेक करें उत्तर कुंजी स्टेप 1: सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्टेप 2: होम पेज पर 'CTET December 2021 Answer Key/Raise objections.' लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करें। स्टेप 4: सीटेट आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी। स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आपत्ति दर्ज (अगर कोई हो तो) करने के लिए प्रिंटआउट ले लें। इस तारीख तक दर्ज करें आपत्ति सीटेट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करके उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क बोर्ड द्वारा वापस नहीं किया जाएगा। चुनौती पर अंतिम निर्णय बोर्ड के पास रहेगा। आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 04 फरवरी 2022 है। हालांकि फाइनल आंसर की बाद में जारी की जाएगी, जिसके आधार पर सीटीईटी रिजल्ट 2021 भी तैयार किया जाएगा। |