IAS Success Story: यूपीएससी में असफलताओं से हो रहे हैं निराश, तो आईएएस Sourav Pandey की स्टोरी पढ़कर बढ़ जाएगा जोश 

education
 
thumbnail IAS Success Story: यूपीएससी में असफलताओं से हो रहे हैं निराश, तो आईएएस Sourav Pandey की स्टोरी पढ़कर बढ़ जाएगा जोश 
Feb 9th 2022, 12:47, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Success Story Of IAS Topper Saurav Pandey:</strong> अगर आपसे पूछा जाए कि सिविल सेवा में कितने वक्त में सफलता हासिल की जा सकती है, तो आप क्या जवाब देंगे? इसको लेकर टॉपर्स की राय भी अलग-अलग होती है. कोई कहता है कि 1 साल में सफलता प्राप्त की जा सकती है, तो कोई इसे 10 साल भी बता देता है. जिन लोगों को यह लंबा संघर्ष करना पड़ता है, उन्हें धैर्य और मोटिवेशन की सख्त जरूरत होती है. आज आपको आईएएस अफसर सौरव पांडे (Sourav Pandey) की कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आपका जोश कई गुना बढ़ जाएगा. सौरव को यूपीएससी में 5 बार असफलता मिली थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आईएएस बनने का सपना पूरा किया. चलिए उनकी कहानी जान लेते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा रहा शुरुआती सफर&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">सौरव पांडे उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. मैं पढ़ाई में होशियार थे और ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक नौकरी ज्वाइन कर ली. वे शुरू से ही यूपीएससी की तैयारी करना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने नौकरी की. कई सालों तक नौकरी करने के बाद एक बार फिर उन्होंने अपने पुराने सपने को साकार करने की ठान ली और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. एक के बाद एक उन्हें पांच बार यहां असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन परिवार और दोस्तों के सपोर्ट की बदौलत वे लगातार मेहनत करते रहे और साल 2019 में ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर ली.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे खुद को रखा मोटिवेट</strong></p> <p style="text-align: justify;">सौरव पांडे बताते हैं कि जब उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की तब जीरो से शुरुआत की. उनके लिए यह सफर काफी कठिन रहा क्योंकि कई सालों तक नौकरी करने की वजह से उनकी पढ़ाई का सिस्टम बहुत अच्छा नहीं रहा था. यही वजह रही कि उन्होंने जीरो से शुरुआत की और यह मान लिया था कि इसमें वक्त लगेगा. वे कहते हैं कि आपको आखरी प्रयास तक पूरे जोश के साथ तैयारी करनी चाहिए. हर बार असफलताओं से कुछ ना कुछ सीख लेनी चाहिए. जब भी आप निराश महसूस करें तब अपने परिवार का सहारा लें और कुछ ऐसा करें जिससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस हाई हो जाए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां देखें सौरव पांडे का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/rn_Avfh2RFs" width="387" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य लोगों को सौरव की सलाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">सौरव का मानना है कि यूपीएससी का सफर काफी संघर्षपूर्ण हो सकता है लेकिन आपको इस दौरान सकारात्मक रहना है. वह नेगेटिव लोगों से दूर रहने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि जब आपको लगे कि आप निराश हो रहे हैं तब आपको परिवार और दोस्तों का सहारा लेना चाहिए. इसके अलावा वे बैकअप प्लान तैयार करने की भी सलाह देते हैं. उनका मानना है कि यूपीएससी में हर प्रयास को आप आखिरी प्रयास की तरह करें. लगातार मेहनत और रिवीजन की बदौलत आप यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IAS Success Story: विदेश से नौकरी छोड़कर की यूपीएससी की तैयारी, बने आईएएस" href="https://www.abplive.com/education/abhishek-surana-success-story-ias-officer-story-tips-for-upsc-exam-success-2057546" target="">IAS Success Story: विदेश से नौकरी छोड़कर की यूपीएससी की तैयारी, बने आईएएस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IAS Tricky Questions: ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ही सवाल" href="https://www.abplive.com/education/upsc-recruitment-2022-ias-interview-tricky-questions-upsc-interview-preparation-2057522" target="">IAS Tricky Questions: ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ही सवाल</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form