12वीं पास हैं तो यहां नौकरी का शानदार मौका, 1521 पदों पर निकली वैकेंसी, 69,000 रु प्रतिमाह सैलरी Feb 9th 2022, 12:23, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>UKSSSC Recruitment 2022:</strong> उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने उत्तराखंड पुलिस में 1500 से ऊपर कॉन्सटेबल और फायरमैन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं</span><span style="font-weight: 400;">. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू है और आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार</span><span style="font-weight: 400;"> उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हैं तो यहां अल्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने</span><span style="font-weight: 400;"> 69,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी. हालांकि कैंडिडेट्स का शारीरिक मापदंड पूरा करना भी जरूरी है तभी वे चयनित हो पाएंगे.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>जरूरी तारीखें</strong> <br /></span><span style="font-weight: 400;">इन पदों पर आवेदन 03 जनवरी 2022 से शुरू हो गए थे और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 16 फरवरी 2022. इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा लिखित परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. हालांकि नोटिस में ये कहा गया है कि परीक्षा जून 2022 के महीने में हो सकती है. </span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी विवरण <br /></strong><span style="font-weight: 400;">कुल पद – 1521<br /></span>कॉन्सटेबल पुरुष - 785 पद<br /><span style="font-weight: 400;">कॉन्सटेबल महिला - 291 पद<br /></span>फायरमैन (पुरुष और महिला) - 445 पद</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा <br /></strong><span style="font-weight: 400;">यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. जैसे कॉन्सटेबल पदों के लिए 18 से 22 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह फायरमैन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट दिया नोटिस देख सकते हैं या यहां भी क्लिक कर सकते हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख" href="https://www.abplive.com/education/jobs/pgcil-recruitment-2022-power-grid-corporation-of-india-ltd-assistant-engineer-trainee-vacancy-2057626" target="">यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यहां निकली है ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/lic-recruitment-2022-life-insurance-corporation-of-india-part-time-insurance-advisor-vacancy-2057648" target="">यहां निकली है ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> |