​यहां निकली है विभिन्न पदों पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन

jobs
 
thumbnail ​यहां निकली है विभिन्न पदों पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन
Feb 9th 2022, 12:09, by ABP Live

<p><strong>​ICSI Recruitment 2022:</strong> इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने सिविल इंजीनियर और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक साइट (Official Site) icsi.edu के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 9 फरवरी को शुरू हुई थी जोकि 28 फरवरी 2022 को समाप्त होगी. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तारीख (Last Date) के इंतजार में न रहें जल्द से जल्द आवेदन करें. अंतिम तारीख के करीब आने पर साइट पर अधिक लोड होने के कारण आवेदन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.<br /><br /><strong>ये है रिक्ति विवरण</strong></p> <ul> <li>संयुक्त निदेशक (Joint Director): 3 पद.</li> <li>कनिष्ठ कार्यकारी सहायक (Junior Executive Assistant): 1 पद.</li> <li>सिविल इंजीनियर (Civil Engineer): 4 पद.</li> </ul> <p><strong>जरुरी पात्रता मापदंड</strong><br />सिविल इंजीनियर के पद के लिए बीई/बी. टेक (सिविल इंजीनियरिंग).<br />संयुक्त निदेशक और कनिष्ठ कार्यकारी सहायक पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर मौजूद विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से जानकारी पा सकते हैं.<br /><br /><strong>चयन प्रक्रिया</strong><br />अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होगा. उम्मीदवारों के पास एक वैध ई-मेल पता होना चाहिए और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा/साक्षात्कार के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए नियमित रूप से अपने मेल की जांच करें.<br /><br /><strong>अन्य विवरण</strong><br />केंद्र/राज्य सरकार/स्वायत्त/सांविधिक निकाय/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में कार्यरत उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय सत्यापन के लिए 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' (No Objection Certificate) प्रस्तुत करना होगा, ऐसा न करने पर उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.</p> <p><strong><span class="gmail_default">​<a title="नॉन टीचिंग पदों पर यहां निकली है बंपर वेकेंसी, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ा मौका - ऐसे करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/sarkari-naukri-govt-jobs-navodaya-jawahar-navodaya-vidyalaya-non-teaching-jobs-how-to-apply-2057791" target="_blank" rel="noopener">नॉन टीचिंग पदों पर यहां निकली है बंपर वेकेंसी, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ा मौका - ऐसे करें आवेदन</a></span></strong></p> <p><strong><span class="gmail_default">​<a title="यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख" href="https://www.abplive.com/education/jobs/pgcil-recruitment-2022-power-grid-corporation-of-india-ltd-assistant-engineer-trainee-vacancy-2057626" target="_blank" rel="noopener">यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख</a></span></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form