IBPS SO Main 2021 Results Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने मंगलवार को स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन्स का परिणाम जारी कर दिया है। आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ के माध्यम से स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा विधि अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1800 रिक्त पदों को भरा जाना है।
IBPS SO Main Results 2022: कैसे डाउनलोड करें आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं। अपना विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें। आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणामों को डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
वे उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती (IBPS Specialist Officer Recruitment 2021) के लिए अभ्यर्थियों से 23 नवंबर 2021 तक आवेदन मांगे गए थे।