JKBOSE 10th Result: कश्मीर डिवीजन का 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times
एजुकेशन न्यूज: Latest Education News and Updates, Career Help And Advice, Careers News, Careers Guide And Skills Improvement and More at Navbharat Times
यानी जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 16 फरवरी को कश्मीर डिविजन के लिए 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट () घोषित कर दिया है। छात्र JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कश्मीर डिविजन के लिए 10वीं की परीक्षा 9 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक हुई थी। JKBOSE के कश्मीर डिविजन का परीक्षा का रिजल्ट () 99 प्रतिशत रहा। यदि बात टॉपर की हो तो अरूसा परवीज़ ने 499 अंको (99.8%) के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है जबकि तबिंदा जान ने कॉमर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें उन्हें कुल 497 अंक यानी (99.4%) मिले हैं। इसके साथ ही अगर बात हो आर्ट्स स्ट्रीम की तो इस स्ट्रीम में अदीबा मुज़ामिल ने 496 अंकों (99.2%) के साथ टॉप किया है। शैला नाबी ने 495 अंको (99.0) के साथ होम साइंस में टॉप किया है। 10वीं कक्षा पास करने के साथ ही छात्र 11वीं कक्षा में कोई भी स्ट्रीम चुन कर अलग-अलग संस्थानों में जाकर दाखिला ले सकते हैं। JKBOSE 10th Result 2021 डायरेक्ट लिंक से करें चेक छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JKBOSE Result: इन स्टेप्स से करें चेकस्टेप 1: सबसे पहले JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं। स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए JKBOSE 10th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें। स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें। स्टेप 6: इसके बाद इसका प्रिंट ऑउट ले लें। अगर बात कक्षा 12 की हो तो बोर्ड ने 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित कर दिए थे। डाटा के अनुसार 72,180 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था और 54,075 छात्र पास हुए हैं। JKBOSE के 12वीं के रिजल्ट की खास बात ये भी रही कि सफल परीक्षार्थियों की लिस्ट में जहां 72% छात्रों ने बाजी मारी वहीं 78% छात्राओं ने इस में परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.