Job Alert: यहां निकली है जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी, कहीं चूक न जाएं, आखिरी दिन है नजदीक

jobs
 
thumbnail Job Alert: यहां निकली है जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी, कहीं चूक न जाएं, आखिरी दिन है नजदीक
Feb 6th 2022, 17:23, by ABP Live

<p><strong>DSSSB JE Recruitment 2022:</strong> दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बैचलर डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरियां निकाली है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं किए हैं वे जल्द-जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी है और आवेदन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं.&nbsp;सिविल, इलेक्ट्रिकल के अलावा असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर कई भर्तियां विभाग द्वारा निकाली गई है.</p> <p>आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू है. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 9 फरवरी 2022 ही है. अभी तक परीक्षा की तारीख का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन 1 मार्च को हो सकता है.&nbsp;</p> <p>उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इस नौकरी के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. डीएसएसएसबी की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी योग्यता नोटिफिकेशन में मांगी गई योग्यता के मुताबिक होगा.&nbsp;</p> <p><strong>ऐसे करें आवेदन</strong><br />आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाएं. आपको इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.</p> <p><strong>इन पदों पर होगी भर्तियां</strong><br />जूनियर इंजीनियर के लिए जारी इस वैकेंसी (Junior Engineer JE Civil / Electrical Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 691 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 575 पद और जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 116 पदों पर वैकेंसी निकली है, इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.</p> <p>वैकेंसी की पूरी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इन पदों के लिए आज से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे..वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही होगी. हालांकि, अभी परीक्षा के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.</p> <p><strong>किस कैटेगरी में कितनी सीटें?</strong><br />जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर सिविल के 575 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 270 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 77 सीटें, ओबीसी के लिए 116 सीटें, एससी वर्ग में 85 सीटें और एसटी वर्ग में 27 सीटों पर भर्तियां होंगी.</p> <p><strong><span class="gmail_default"><a title="Jobs: वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर यहां है नौकरी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/esic-to-conduct-online-walk-in-interview-to-recruit-specialists-sr-residents-2055704" target="_blank" rel="noopener">Jobs: वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर यहां है नौकरी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन</a>​</span></strong></p> <p><strong><span class="gmail_default"><a title="Job Alert: यहां निकली है 1000 से अधिक पदों पर भर्तियां, पढ़ें कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/rsmssb-recruitment-2021-rajasthan-vacancy-rajasthan-staff-selection-board-job-govt-jobs-sarkari-naukri-2055706" target="_blank" rel="noopener">Job Alert: यहां निकली है 1000 से अधिक पदों पर भर्तियां, पढ़ें कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन</a></span></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form