Pension for NPS Traders: छोटे कारोबारी केवल 55 से 200 रुपये तक निवेश कर पाएं पेंशन का लाभ, जानें सरकार की इस खास स्कीम...

business
 
thumbnail Pension for NPS Traders: छोटे कारोबारी केवल 55 से 200 रुपये तक निवेश कर पाएं पेंशन का लाभ, जानें सरकार की इस खास स्कीम के बारे में
Feb 7th 2022, 13:31, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Pension Scheme for NPS Traders:</strong> पेंशन बुढ़ापे का बहुत बड़ा सहारा होता है. नौकरीपेशा (Salaried Person) लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम की मदद से पेंशन की मदद भविष्य में मिलती है. लेकिन, छोटे कारोबारियों (NPS Traders) को यह सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में सरकार ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए एक खास पेंशन स्कीम (Pension Scheme for NPS Traders) चलाई है. इस स्कीम की मदद से छोटे कारोबारी जैसे छोटे दुकान के मालिक, चावल मिल के मालिक, खुदरा व्यापारी, कमीशन एजेंट, छोटे होटल-रेस्तरां के मालिक और ऐसे लोग जिनका व्यापार 1.5 करोड़ से ज्यादा का नहीं है वह इस सरकारी स्कीम (Government Schemes) का लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार ने इस पेंशन स्कीम का नाम राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) फॉर ट्रेडर्स यानी NPS-Traders &nbsp;रखा है. इस पेंशन स्कीम की मदद से सरकार छोटे कारोबारियों के भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश करती है. इस राष्ट्रीय पेंशन योजना (Government Pension Schemes)के द्वारा सरकार कारोबारियों को 3,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह मदद 60 वर्ष की आयु के बाद मिलती है. वहीं कारोबारी की मृत्यु के बाद यह आर्थिक मदद उसकी पत्नी या पति को मिलती है. जीवनसाथी को पेंशन का केवल 50 प्रतिशत हिस्सा ही मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ</strong><br />सरकार की राष्ट्रीय पेंशन योजना फॉर ट्रेडर्स यानी NPS-Traders की इस पेंशन स्कीम का लाभ उठाने और अप्लाई करने के लिए आप की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं. इनकम टैक्स जमा करने वाले लोग इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आयकर दाता (Income Tax Payer) इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करें इस योजना के लिए आवेदन&nbsp;</strong><br />-इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.<br />-इसके आवेदन के लिए आप आपने घर के करीब जनसेवा केंद्र (Jan Seva kendra) में जाकर ऑफलाइन आवेदन (Offline Application) कर सकते हैं.<br />-इसके लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी दे सकते हैं.<br />-इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये जमा करना होगा.<br />-इस योजना के आवेदन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.<br />-आप www.maandhan.in पर जाकर आवेदन फॉर्म (Online Form) फिल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/e-shram-card-registration-for-filling-e-shram-card-permanent-address-details-given-by-it-ministry-2056337"><strong>E-Shram Card Registration: ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराते वक्त आप दे सकते हैं अपना स्थाई पता, यह है पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/loan-tips-loan-against-insurance-policy-know-details-about-the-loan-against-insurance-cover-2056293"><strong>Loan Tips: मुश्किल के समय बीमा पॉलिसी पर भी मिलता है लोन, अप्लाई करते वक्त रखें इन जरूरी बातों का ध्यान</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form