SSC CHSL 2022: एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुरू, देखें एग्जाम पैटर्न, पे स्केल और जरूरी डिटल्स Feb 3rd 2022, 08:08 2021 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल () परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टीयर- I परीक्षा ( Exam) मई 2022 में आयोजित की जाएगी। आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 08 मार्च तक है। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें एसएससी सीएचएसएल 2022 अधिसूचना जारी करने की तारीख - 1 फरवरी 2022 एसएससी सीएचएसएल 2021 एप्लीकेशन फॉर्म - 1 फरवरी से 7 मार्च 2022 (रात 11 बजे) ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय - 8 मार्च 2022 (रात 11 बजे) ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 9 मार्च 2022 (रात 11 बजे) चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 10 मार्च 2022 एसएससी सीएचएसएल आवेदन सुधार सुविधा 2022 - मार्च 11 से 15, 2022 टियर -1 के लिए परीक्षा तिथि - मई 2022 (संभावित) इन पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती अभियान के माध्यम से लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) या सोर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जानें कौन कर सकता है आवेदन? मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन कर सकते हैं। DEO पदों के लिए 12वीं में गणित के साथ साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। पहली बार करेक्शन चार्ज 200 रुपये और सेकेंड टाइम करेक्शन चार्ज 500 रुपये है। CHSL Exam 2022 Pattern: परीक्षा पैटर्न एसएससी सीएचएसएल टियर 1, डिस्क्रिप्टिव परीक्षा एवं स्क्रीन टेस्ट या टाइप टेस्ट क्लियर करने होंगे। टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले राउंड में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। टियर 1 परीक्षा में केवल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिसमें नेगेटिव मार्किंग की जाती है। वहीं टियर 2 की परीक्षा 100 अंको की होती है. जो कि पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को घंटे का समय दिया जाता है। इतना मिलेगा वेतन (SSC CHSL Pay Scale) लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) - 19,900-63,200 रुपये (लेवल- 2) पोस्टल असिस्टेंट (PA) या सोर्टिंग असिस्टेंट (SA) - 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4) डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) - 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4) और 29,200-92,300 रुपये (लेवल-5) डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए - 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4) |