Tripura Term 1 Results: जारी हुए त्रिपुरा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टर्म 1 के रिजल्ट, ऐसे करें चेक Feb 28th 2022, 12:11 त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी TBSE ने के 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा रिजल्ट (Tripura Board Result) आज यानी 28 फरवरी को जारी कर दिया है। जो छात्र Tripura Board Of Secondary Education के टर्म 1 परीक्षा में बैठे थे वह अपना रिजल्ट TBSE की ऑफिशियल बेवसाइट tbse.tripura.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Tripura Board Of Secondary Education: ऐसे चेक करें रिजल्ट स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर विजिट करें। स्टप 2- अब होम पेज पर टीबीएसई माध्यमिक टर्म 1 रिजल्ट 2022 या टीबीएसई एचएस + 2 रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- उसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें और रिजल्ट देखें पर क्लिक करें। स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। परीक्षा से जुड़े तथ्य TBSE ने कक्षा 10 और 12 के लिए दिसंबर के महीने में परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड 15 मार्च, 2022 से टर्म 2 परीक्षा आयोजित करेगा। 72,000 छात्रों ने इस स्टेट बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था। त्रिपुरा ने भी सीबीएसई की तरह सिलेबस को टर्म 1 और टर्म 2 में बांट दिया है। अभी केवल टर्म 1 के रिजल्ट घोषित किए गए हैं और फाइनल रिजल्ट टर्म 2 की परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा। Tripura Board Of Secondary Education के टर्म 1 परीक्षा में 1,026 स्कूलों से कक्षा 10 के 43,180 छात्रों एनरोल किया था जबकि टर्म 2 के लिए 406 स्कूलों के 28,902 छात्रों ने एनरोल किया है। |