UP Board Exam: मार्च में शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें कब आएगी डेटशीट Feb 28th 2022, 12:52 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी UP Board की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं () मार्च से शुरू हो सकती हैं। की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट () जल्द ही जारी की जा सकती है। बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बोर्ड के छात्र इस वेबसाइट पर जाकर ही परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर पाएंगे। पिछले साल अगस्त में जारी शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं। फरवरी तो बीत गया अब मार्च में परीक्षा होने की उम्मीद है। 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। उम्मीद की जा रही है चुनाव के नतीजे आने के बाद मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे। हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इतने छात्र परीक्षा में होंगे शामिलउत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर को समाप्त हुई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10 के कुल 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही, कक्षा 9 और 11 की परीक्षा के लिए 58.70 लाख (58,70,938) छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें कक्षा 9 के 31.92 लाख (31,92,815) और कक्षा 11 के 26.78 लाख (26,78,123) छात्र शामिल हैं। बोर्ड ने बताया है कि इस वर्ष ऑफलाइन परीक्षाएं कुल 8373 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जहां इससे पूर्व 8266 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी वहीं इस वर्ष बोर्ड ने केंद्रों की संख्या में 107 केंद्रों का इजाफा किया है और अब बढ़कर 8373 हो गई है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद COVID-19 की दूसरी लहर के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करा पाया था और इस वर्ष भी स्थिति देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन देश में अब स्थिति सामान्य है और परीक्षा की भी पूरी तैयारी है। यूपीएमएसपी कक्षा 10, कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों और एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट .edu.in विजिट करते रहें। |