| UGC Notice: विश्वविद्यालयों, कॉलेज खोलने और ऑफलाइन क्लासेस को लेकर जरूरी नोटिस जारी Feb 12th 2022, 11:57  UGC Important Notice: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोले जाने को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है। ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ऑफलाइन या ऑनलाइन, मिश्रित मोड में परीक्षाएं और कक्षाएं आयोजित करने की परमिशन दी है, बशर्ते इस दौरान कोरोना वायरस (COVID 19) नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। यूजीसी ने नोटिस में कहा कि आयोग (UGC) शुरू से कोविड-19 स्थिति को ध्यान रखते हुए और लॉकडाउन के मद्देनजर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के एकेडमिक कैलेंडर, एग्जाम्स और दोबारा खोले जाने के जरूरी संचालन प्रक्रियाओं (SOP) दिशा-निर्देश जारी किए थे। 29 अप्रैल 2020 से 13 दिसंबर 2021 तक की सभी गाइडलाइंस यूजीसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। नोटिस में आगे लिखा है 'केंद्र/राज्य सरकारों या सक्षम अधिकारियों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में COVID19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के हिसाब से HEI कैंपस खोल सकते हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन या मिश्रित मोड में कक्षाएं और परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण देश में कॉलेज और विश्वविद्यालय लगभग दो सालों से बंद हैं। अधिकारियों ने दिसंबर में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया था लेकिन कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर और नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने संक्रमित मामलों को बढ़ा दिया था, जिसके बादर कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से बंद कर दिए गए थे। हालांकि इस बीच, कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने पहले ही देश भर में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 17 फरवरी से परिसर फिर से खोलने का फैसला किया है। |