Up Constable Recruitment 2022: यूपीपीआरपीबी ने नई अधिसूचना की जारी, जानिए कहां तक पहुंची आरक्षी भर्ती की तैयारी

न्यूज सिटी चैनल
आज के समाचार उत्तर प्रदेश 
Up Constable Recruitment 2022: यूपीपीआरपीबी ने नई अधिसूचना की जारी, जानिए कहां तक पहुंची आरक्षी भर्ती की तैयारी
Feb 8th 2022, 13:04, by admin

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राज्य में कॉन्स्टेबल के 26,210 व  फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती कराए जाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जल्द ही भर्ती बोर्ड की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। भर्ती बोर्ड लगातार इसकी तैयारियों में जूटा हुआ है। यूपीपीआरपीबी ने 3 जनवरी 2022 को एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें निविदा प्रस्तुत करने वाली इच्छुक संस्थाओं से टेंडर मंगाए जाने की सूचना साझा की गई है। इसके साथ यह भी स्पष्ट कर दिया हुआ है कि नोटिस में निर्धारित तिथि के बाद किसी भी तरह की निविदा स्वीकार नहीं की जाएंगी। हालांकि, यदि विभाग की ओर से भविष्य में तारीख बढ़ाई जाती है तो उन टेंडर पर विचार अवश्य किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर 26,210 व 172 फायरमैन के पदों पर आयोजित की जाने वाली इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जा सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार समय-समय पर यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट को देखते रहें। इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की घर बैठे तैयारी करना चाहता है तो उसे तुरंत सफलता डॉट कॉम के UP Police Constable Batch को ज्वॉइन कर लेना चाहिए। इस स्पेशल कोर्स बैच में अभ्यर्थियों को लाइव क्लासेस, मॉकटेस्ट के साथ ही दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों के जरिए डिजाइन किए गए खास पीडीएफ स्टडी नोट्स के माध्यम से एग्जाम को क्रैक करने की पूरी तैयारी कराई जाएगी।

क्या है टेंडर की अंतिम तिथि 

क्या ट्रेनिंग के दौरान भी दी जाती है सैलरी  

प्रशिक्षण के दौरान कैंडिडेट्स को 21,700 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाता है। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को करीब 6 माह तक अंडर ट्रेनिंग में रखा जाता है लेकिन इस समयसीमा में उन्हें तैनाती दे दी जाती है। छ: माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता व अन्य सुविधाओं का लाभ दे दिया जाता है।

प्रशिक्षण के बाद मिलने वाली सैलरी व अन्य लाभ 

यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थी को लगभग 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपये प्रतिमाह का अनुमानित मासिक वेतन प्राप्त होता है। जिसमें 7वें पे-कमीशन के अनुसार अन्य भत्ते जैसे यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जो इसे एक बेहद आकर्षक सरकारी नौकरी बनाते हैं।

क्या होता है कांस्टेबल का वार्षिक वेतन  

यूपीपीआरपीबी के जरिए जल्द ही आयोजित की जाने वाली 26,000 सिपाही पदों की इस भर्ती में अंतिम रुप से सफल होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर 4,42,000 से लेकर 4,48,000 हजार रुपये प्रतिवर्ष देय होता है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा लागू अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिल सकता है।

कैसे करें सरकारी नौकरी के एग्जाम की पक्की तैयारी  

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही SSC, यूपी लेखपाल व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की तुरंत कोर्स में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें। आप सफलता ऐप डाउनलोड कर भी सफलता से जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

Source link

The post Up Constable Recruitment 2022: यूपीपीआरपीबी ने नई अधिसूचना की जारी, जानिए कहां तक पहुंची आरक्षी भर्ती की तैयारी appeared first on न्यूज सिटी चैनल.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form