UPSC Preparation: 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? किन किताबों को पढ़ें, यहां देखें

education
 
thumbnail UPSC Preparation: 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? किन किताबों को पढ़ें, यहां देखें
Feb 12th 2022, 15:46, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>UPSC Preparation:</strong> सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक सपना देश में लाखों युवाओं का जिसके लिए उन्हें अपनी जिंदगी के कुछ साल दिन-रात देना पड़ता है उसके बाद वह आईएएस की परीक्षा में सफल हो पाते हैं. &nbsp;हमारे देश का हर दूसरा युवा आईएएस (IAS) बनने की इच्छा रखता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. दरअसल, यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है. अगर इस परीक्षा की तैयारी करते हुए जरा सी प्लानिंग इधर से उधर हुई तो अभ्यर्थी (Applicant) का सपना सच नहीं हो पाता है. यदि पूरी प्लानिंग (Planning) के साथ तैयारी की जाए तो सफलता (Success) आपके हाथ जरूर लगेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या 12वीं के बाद ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना ठीक है. आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा आप ग्रेजूएशन ही दे सकते है. लेकिन आप 12वीं के&nbsp; बाद इसकी तैयारी कर सकते हैं. 12वीं के बाद आपको अपने कॉलेज की पढ़ाई भी करनी होती है इस समय अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहें है तो आप दोनों चीजों को बैलेंस कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ग्रेजुएशन में आप उस सब्जेक्ट को चुन सकते हैं जो आप अपने यूपीएएसी के लिए चुनना चाहते हैं. यूपीएससी की परीक्षा देने से पहले यूपीएससी परीक्षा पैर्टन को समझना आवश्यक है.परीक्षा के सिलेबस (Syllabus) को समझें. फिर उसी के अनुसार रणनीति बनाएं और अध्ययन की सामग्री को एकत्र करें. मन लगाकर पढ़ाई करें. पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है. अधिक से अधिक मोक टेस्ट दें. अखबार व मैगजीन जरूर पढ़ें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12वीं के बाद एनसीईआरटी किताबों को प्रमुखता दें&nbsp;</strong><br />एनसीईआरटी की किताबें आमतौर पर बच्चों के लिए लिखी जाती हैं. इसके चलते कई बार छात्र&nbsp; इसकी उपयोगिता को नज़रअंदाज कर देते हैं . पर अक्सर देखा गया है की कई बार सवाल डायरेक्ट एनसीईआरटी से उठाकर पूछे जाते हैं.तो आपको एनसीआईटी की किताबें हमेशा पढ़ती रहनी चाहिए. यह किताब आपका बेसिक तैयार में मदद करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परीक्षा में बैठने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए</strong><br />यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य होती है. वहीं, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें छूट प्रदान की जाती है, 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>​<a title="हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक" href="https://www.abplive.com/education/jobs/iocl-recruitment-2022-indian-oil-corporation-ltd-vacancy-iocl-jobs-2022-2059885" target="_blank" rel="nofollow noopener">हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UPSC में निकली भर्ती, डिग्री और मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/upsc-jobs-2022-union-public-service-commission-jobs-2022-upsc-vacancy-2059621" target="_blank" rel="nofollow noopener">UPSC में निकली भर्ती, डिग्री और मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form