MCBU FIRST YEAR UG PRIVATE ADMISSION 2022

MCBU ENROLLMENT FORM & EXAM FORM (PRIVATE)
For First Year Private BA / BCOM / BSC 

महाराजा छत्रसाल यूनिवसिटी (MCBU) छतरपुर प्राईवेट बीए⁄ बीकॉम⁄ बीएससी प्राईवेट नामांकन एवं फार्म दिनॉक 25-04-2022 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करता है। वे अभ्यार्थी जो प्राईवेट रूप से स्नातक (BA/ BCOM/ BSC) में प्रवेश लेना चाहते है वे 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।

  1. कोर्स का नाम  –  प्राईवेट बीए⁄ बीकॉम⁄ बीएससी (प्रथम ईयर)
  2. MCBU CHHATARPUR PRIVATE कोर्स UG (BA/BCOM/BSC) समय सारणी  
  • सामान्य शुल्क के साथ नामांकन एवं परीक्षा फोर्म भरने की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2022
  • विलंब शुल्क 150 रू० अतिरिक्त के साथ नामांकन एवं परीक्षा फोर्म 750 रू० अतिरिक्त के साथ आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 21/02/2022
  • ऑनलाईन नामांकन एवं परीक्षा फोर्म भरकर MCBU Chhatarpur में जमा करने की अंतिम तिथि – 23//02/2022 

आवेदन सम्बंधि शुल्क का विवरण –

  • नामांकन शुल्क – 
  • 240 रू० (म०प्र० बोर्ड से उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियो के लिये) 
  • 740 रू०  (म०प्र० से बाहर स्थित बोर्ड से उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियो के लिये) 
  • परीक्षा शुल्क–  
  • प्राईवेट बीए⁄ बीकॉम (प्रथम ईयर) –1590 रू० एवं बीएससी – 1990 रू० 
विस्तृत जानकारी के लिये नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें।

विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन नामांकन के लिये क्लिक करे।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।



source http://nayaknykjob.blogspot.com/2022/04/mcbu-first-year-ug-private-admission.html
Previous Post Next Post

Contact Form