MP KRISHI VIBHAG 842 POST RECRUITMENT 2023


FARMER WELFARE AND AGRICULTURE DEVELOPMENT DEPARTMENT, MP

MP KRISHI VIBHAG RECRUITMENT 2023 : मध्य प्रदेश किसान कल्याध एवं कृषि विकास विभाग भोपाल में कृषि विस्तार संविदा भर्ती 2023 हेतु ऑनलाईन आवेदन करे। MP KRISHI VIBHAG में ब्लाक मैनेजर‚ असिस्टेन्ट मैनेजर‚ कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखपाल के 842 पदो पर भर्ती की जानी है। ऑनलाईन आवेदन 17-05-2023 से 16-06-2023 तक भरे जावेगे। MP KRISHI VIBHAG BHOPAL में भ्तर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम – 

  • ब्लाक मैनेजर 
  • असिस्टेन्ट मैनेजर
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर
  • लेखपाल

पदो की संख्या – 

  • ब्लाक मैनेजर - 154
  • असिस्टेन्ट मैनेजर - 651
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर - 20
  • लेखपाल - 17

योग्यता – 

ब्लाक मैनेजर - 

  • कृषि ⁄ उधानिकी में स्नाकोत्तर उपाधि एवं कम्प्यूटर का ज्ञान 

असिस्टेन्ट मैनेजर - 

  • कृषि ⁄ उधानिकी में चार वर्षीय स्नातक उपाधि

कम्प्यूटर ऑपरेटर - 

  • किसी भी विषय में स्नातक उपाधि ⁄ DCA अथवा PGDCA  एवं CPCT

लेखपाल - 

  • मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से BCOM एवं टेली का ज्ञान

वेतन – 

  • ब्लाक मैनेजर - 30000 रू०
  • असिस्टेन्ट मैनेजर - 25000 रू० 
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर - 16000 रू०
  • लेखपाल - 22500 रू०

आयु – 

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • अधिकतम 40 वर्ष
  • समस्त महिला वर्ग  ⁄ SC/ST/ OBC - 48 वर्ष
  • आयु की गणना – 01-01-2023 से

आवेदन शुल्क – 

  • 510 रू० + GST

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि –  17 मई 2023
  • ऑनलाईन  आवेदन की अंतिम तिथि – 16 जून 2023




विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।







source http://nayaknykjob.blogspot.com/2023/05/mp-krishi-vibhag-842-post-recruitment.html
Previous Post Next Post

Contact Form