Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times | एजुकेशन न्यूज: Latest Education News and Updates, Career Help And Advice, Careers News, Careers Guide And Skills Improvement and More at Navbharat Times | |
NEET UG 2022: कब आएगा नीट का नोटिफिकेशन? देखें लेटेस्ट अपडेट Feb 28th 2022, 11:21  द नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी की परीक्षा जून और जुलाई में हो सकती है। हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी या नोटिस नहीं जारी किया गया है। NEET UG की परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी करेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच हुई चर्चा के मुताबिक NEET UG 2022 की परीक्षा जून के तीसरे हफ्ते से लेकर जुलाई के पहले हफ्ते के बीच हो सकती है। नीट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को दो चरणों में विभाजित किया गया था। उम्मीदवारों को परीक्षा के पहले, 1 चरण में जानकारी का एक सेट जमा करना था, और शेष जानकारी परीक्षा के बाद दूसरे चरण में जमा करनी थी। NEET UG 2022: नीट पेपर पैटर्न NEET 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, NEET में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। तीनों ही विषयों को सेक्शन A और सेक्शन B के आधार पर बांटा जाएगा जहां सेक्शन A को जरूरी सेक्शन बनाया गया है और सेक्शन B में 15 प्रश्न होंगे जिसमें से छात्रों को केवल 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। NEET 2021 के पैटर्न के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक डिडक्ट कर दिया जाएगा। NEET UG 2022: क्या है नीट यूजी? NEET UG देश में हर साल मेडिकल और संबद्ध पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। NEET UG परीक्षा तरीका ऑफलाइन मोड में कराई जाती है। एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों के अलावा NEET परीक्षा अब बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंसेज जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए भी होती है। | |